पल्लव की डायरी
लूट गयी जब विरासत हमारी
रवानगी रक्त में दासता की डाली है
चेहरों से भले हम हिंदुस्तानी हो
मानसिकता हमारी अँग्रेजियत वाली है
देखो विनोद जब सत्ता जाती दिखी
तब भारत की ओर जाने की सुध दिखी है
सिर्फ गिरगिटी रंग है सियासत के
स्वर्ण मयी भारत बनाने की इनको किया पड़ी
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#binod स्वर्णमयी भारत बनाने की इनको किया पड़ी
#nojotohindi