जब खुशियों की बारिश हो जाएगी!
तब ज़िंदगी की हर कमी दूर हो जाएगी!
मेहनत करने पर आज नही तो कल कभी
एक ना एक दिन जरूर किस्मत संवर जाएगी!
कोई रास्ता आसान नही बिना चले पार नही है
आहिस्ता से चलने पर सब कठिनाइयाँ पार हो जाएगी!
सब कुछ मिल जाएगा जब इमानदारी से किसी काम
को तन मन से करने मे उसमें अगर लगन लग जाएगी!
©abhishek sharma
#Sheher