White कभी दर्द के अफसाने हैं, कभी ख़ुशी के तराने है,
इस जिंदगी की अजीब कहानी है, अजब इसके गाने है,
हर हाल निभाया है,हमने, बेपनाह दर्द जिंदगी का,
ए जिंदगी मुझे अब तू, एक लम्हा तो दे दे ख़ुशी का,
नहीं निभाई जाती वो रीत अब, जो तूने बनाई है,
ये कैसी ज़िद है तेरी,ग़मगीन राते मेरे ही हिस्से आई है,
छुड़ा के दामन तुझसे,कहीं दूर भी नहीं जा सकते,
करके मौत के हवाले तुझे, हम कायर नहीं कहा सकते।।
-पूनम आत्रेय
©poonam atrey
#जिंदगीकीअजीबकहानी
#नोजोटोराइटर्स अदनासा- @Sunita Pathania @Ashutosh Mishra @Parul (kiran)Yadav @Anuja sharma