White हर वक्त की अपनी कहानी होती है,
कभी हँसी, कभी आँखों में पानी होती है।
अच्छे वक्त में खुशियों की बहार होती है,
बुरे वक्त में भी सीखने की राह होती है।
हर पल में छुपा है एक नया सबक,
जीवन की किताब का अनमोल पन्ना हर एक।
समय का पहिया घूमता रहता है,
हर वक्त में कुछ नया सिखाता है।
अच्छे वक्त का आनंद लो,
बुरे वक्त से सीखो,
हर पल को जी भर के जी लो,
यही जीवन का सार है।
©Rounak kumar
#sad_quotes @swati soni