अभी दिल उदास और आँखें नम है, कुछ देर तन्ह | हिंदी Shayari

"अभी दिल उदास और आँखें नम है, कुछ देर तन्हा छोड़ दो मुझे! अभी जो पूछोगे बजह मुझसे, अफ़साना कहाँ सुना पाउँगा मैं! सफ़र_ए _जिंदगी में वो पल भी आयेंगे, जब दिल में खुशी और सकून होगा, अपना हाल_ए_दिल उस वक़्त बताऊँगा मैं, फिर अगर सुनना चाहोगे तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!! ©Deepak Kumar 'Deep'"

 अभी  दिल  उदास  
और आँखें  नम  है, 
कुछ  देर  तन्हा  
छोड़  दो  मुझे!
अभी जो  पूछोगे 
बजह  मुझसे, 
अफ़साना  कहाँ  
सुना पाउँगा  मैं!

सफ़र_ए _जिंदगी  में 
वो  पल भी  आयेंगे,
जब दिल में खुशी
और  सकून  होगा,
अपना हाल_ए_दिल  
उस वक़्त बताऊँगा मैं,
फिर अगर सुनना चाहोगे 
तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!!

©Deepak Kumar 'Deep'

अभी दिल उदास और आँखें नम है, कुछ देर तन्हा छोड़ दो मुझे! अभी जो पूछोगे बजह मुझसे, अफ़साना कहाँ सुना पाउँगा मैं! सफ़र_ए _जिंदगी में वो पल भी आयेंगे, जब दिल में खुशी और सकून होगा, अपना हाल_ए_दिल उस वक़्त बताऊँगा मैं, फिर अगर सुनना चाहोगे तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!! ©Deepak Kumar 'Deep'

#Missing

People who shared love close

More like this

Trending Topic