आसमान खुद झुककर सलाम करता है,
हम किसी किस्मत का दस्तूर नहीं करते।
अपनी मेहनत से सारा जहां बदलते हैं,
किसी की बंदिशों का सामना नहीं करते।
खुद पर यकीन, किसी और पर गुरूर नहीं करते,
सपनों को सच करने का खुद ही दूर नहीं करते।
ऊंचाई पर जुनून का घर बसता है,
परिंदे हैं, मगर फिजूल का शोर नहीं करते।
©नवनीत ठाकुर
#नवनीतठाकुर
आसमान खुद झुककर सलाम करता है,
हम किसी किस्मत का दस्तूर नहीं करते।
अपनी मेहनत से सारा जहां बदलते हैं,
किसी की बंदिशों का सामना नहीं करते।
खुद पर यकीन, किसी और पर गुरूर नहीं करते,