आरज़ू-ए- मोहब्बत  हमारी खाली जाएगी, जब  मय्यत हमार | हिंदी श

"आरज़ू-ए- मोहब्बत  हमारी खाली जाएगी, जब  मय्यत हमारी घर से, निकाली जाएगी.... कौन सजदा करेगा, कौन  तारीफ करेगा  मेरी सादगी की , उस वक्त ...मेरी लाश तक, सजा ली  जाएगी.... हर  एक वेद  दे  देगा मेरे  अपनों  को जबाव, जब  तक  तबियत मेरी  संभाली  जाएगी.... मेरी सारी उम्मीद जल कर राख होंगी मेरे साथ, एक मेरी मोहब्बत  भी मुझ से बचा ली  जाएगी.... हम हरगिज नहीं जताएंगे तेरी बेवफाई  किसी को, तेरी खुदगर्जी भी दुनिया से छुपा ली जाएगी... जब तक रहूंगी मैं तुझे ही चाहूँगी, कभी ये नजर भी ना  किसी पर डाली जाएगी.... ये इल्म है मुझे, तू समझता नहीं है, जब समझेगा, फिर मौत मेरी, तुझसे ना टाली जाएगी..... सब होते हुए भी तेरे पास कुछ नहीं बचेगा, हर रात तेरी जिंदगी की, फिर काली जाएगी... हम फिर हो जाएंगे इस दुनिया के एक कातिल... एक नई बात जमाने में, बना ली जाएगी...                                     Sku✍️😐😶✍️ ©Shakina "

आरज़ू-ए- मोहब्बत  हमारी खाली जाएगी, जब  मय्यत हमारी घर से, निकाली जाएगी.... कौन सजदा करेगा, कौन  तारीफ करेगा  मेरी सादगी की , उस वक्त ...मेरी लाश तक, सजा ली  जाएगी.... हर  एक वेद  दे  देगा मेरे  अपनों  को जबाव, जब  तक  तबियत मेरी  संभाली  जाएगी.... मेरी सारी उम्मीद जल कर राख होंगी मेरे साथ, एक मेरी मोहब्बत  भी मुझ से बचा ली  जाएगी.... हम हरगिज नहीं जताएंगे तेरी बेवफाई  किसी को, तेरी खुदगर्जी भी दुनिया से छुपा ली जाएगी... जब तक रहूंगी मैं तुझे ही चाहूँगी, कभी ये नजर भी ना  किसी पर डाली जाएगी.... ये इल्म है मुझे, तू समझता नहीं है, जब समझेगा, फिर मौत मेरी, तुझसे ना टाली जाएगी..... सब होते हुए भी तेरे पास कुछ नहीं बचेगा, हर रात तेरी जिंदगी की, फिर काली जाएगी... हम फिर हो जाएंगे इस दुनिया के एक कातिल... एक नई बात जमाने में, बना ली जाएगी...                                     Sku✍️😐😶✍️ ©Shakina

#hillroad

People who shared love close

More like this

Trending Topic