"White जीवन कठिनाइयों से भरपूर है
मगर हारना कहाँ मंज़ूर है
संघर्षों को आने दो जीवन में
उनसे लड़ना हमें मंज़ूर है
है अगर ग़म तो ख़ुशी भी आएगी
जैसे है अगर पतझड़ तो बसंत भी आएगा
रोज़ सुबह उठ इन समस्याओं से लड़ना ज़रूरी है
हमें अपने जीवन से जीतना ज़रूरी है
हो सके जितना तुम खुशियां बांटो
बाकि दुखों के लिए अपना जीवन तो है ही
हो सके जितना प्यार सब में बांटो
बाकि तन्हाईयों से भरा अपना जीवन तो है ही
©namrata singh
"