White "यहां हमारी सारी ख्वाहिशें निर्माणाधीन हैं ll
निर्माणाधीन इसलिए हैं क्योंकि अंतहीन हैं ll
खुद को स्वतंत्र कहने वाले हम,
वक्त और किस्मत के अधीन हैं ll
दिमाग वाले महामहिम हैं
और दिल वाले दीन-हीन हैं ll
सबको सज़ा ए मौत मुकर्रर है
सबके अपराध बेहद संगीन हैं ll
सादा जीवन, उच्च विचार, सबसे प्यार,
जीवन जीने के असल रास्ते यही तीन हैं ll"
©पूर्वार्थ
#sad_quotes