एक वादे पर जिंदगी गुज़ार देने की हसरत है,
हमे बस तुम्हें देखते रहने की बसर जरुरत है...
..
तुझसे वादा कर,हम वादा अफजाई नही करेंगे,
रूह से चाहा है तुम्हें, ज़िस्मों पे हम नही मरेंगे...
..
तुम्हें लिखकर ,दिल से दग़ा-बाज़ी नही करेंगे,
रूहानी है, मिलने के लिये मजबूर नही करेंगे...
..
जब भी जरुरत हो,पहली सफ़ मे हम मिलेंगे,
जान जायेगी तो जाएगी,इश्क़ तुमसे करते रहेंगे...
..
सबसे पहला वादा है हमारा दोस्ती का तुमसे,
बसर तुम ना मिले, तो भी, हम तुम्हारे ही रहेंगे...
©kabir pankaj
#happypromiseday #Poetry #Quote #Love #love❤ #lovepage #ValentinesDay #valentineweek