#क्या सांसे बचाने वालों की
सांसों का कोई हिसाब नहीं
सड़को पे आज है डॉक्टर पर
उसको क्यों इंसाफ नहीं
क्या हमारी सांसों को
सकून की दरकार नहीं
क्या वो बेटी सिर्फ डॉक्टर है
एक इंसान नहीं
अनजान चेहरे पर मुस्कान लाने
वालों ने आज ये पूछा है
क्यों हमारी हिफाजत का
देश में कोई इंतजाम नहीं
क्या सांसे बचाने वालो की
सांसों का कोई हिसाब नही !
©Poet Kuldeep Singh Ruhela
#Chhuan #क्या सांसे बचाने वालों की
सांसों का कोई हिसाब नहीं
सड़को पे आज है डॉक्टर पर
उसको क्यों इंसाफ नहीं
क्या हमारी सांसों को
सकून की दरकार नहीं
क्या वो बेटी सिर्फ डॉक्टर है
एक इंसान नहीं