White गुड मॉर्निंग शायरी
चाय की खुशबू और सूरज की किरण,
सुबह की हवा और पंछी की धुन।
हर सुबह लाती है नया अहसास,
तुम हो मेरे दिन का सबसे खास।
गुड मॉर्निंग मेरी जान,
तेरी मुस्कान से सजे मेरा हर अरमान।
दिन तुम्हारा भी हो हसीन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल।
तुम्हारे साथ है मेरी दुनिया,
तेरे बिना सब लगता है अधूरा।
गुड मॉर्निंग मेरी जिंदगी!
©Er.Kamlesh Kumar Rajbhar
#sad_quotes