अपनी मेहनत के बल पर तु अपने भाग्य को सवार,
अंधकार से मत डर बस एक दीदार कर,
संकल्पशक्ति के साथ हमेशा आगे बढ़ते चल,
चाहें जितने तूफान आये तू बस एक कदम आगे बढ़,
असफलता के सागर से तू अपनी नाव उबार,
अंधरकार से मत डर बस तू एक दीदार कर।
©Jagdish Pant
#जिंदगी_के_किस्से