कर्फ़्यू कोरोना को रोकने के लिए कर्फ्यू ही बड़ा हथियार है,
भीड़ में घुसकर कोरोना करता रहा चक्रव्यूह तैयार है।
दो गज दूरी का पालन व मास्क लगाना खास बात है,
सतर्क रहें सावधानियां अपनाकर देनी इसको मात है।
आ रही तीसरी लहर भी ऐसा विशेषज्ञों का कयास है,
जाना न घर छोड़ कहीं रहने अपने अपनों के साथ है।
इम्तिहान की घड़ी में लक्ष्मन रेखा खींची है कर्फ्यू की,
लांघना नहीं इसको यही दवा व दुआ बनी अपनों की।
JP lodhi 11/05/2021
©J P Lodhi.
#Curfew2021
#nojotowriters
#poetryunplugged
#nojotonews
#NojotoFilms
#NojotoFamily