अपने विचारो पर नजर रखिये, ये शब्द बन जाते है। अपने शब्दों पर नजर रखिये , ये कार्य बन जाते है। अपने कार्यों पर नजर रखिये, ये आदत बन जाते है । अपनी आदतो पर नजर रखिये , ये चरित्र बन जाती है। अपने चरित्र पर नजर रखिये, क्योकि वही आपकी नीयति बन जाता है।
©Jagdish Hurkat
#Happychocolateday