उदास होकर भी बो खुशनुमा सा होता है हर एक के ख्वाब को अपने दिल में बो संजोता है
और होती उदासी महसूस उन्हें दिल उनका भी तो रोता है
यकीं तो मानो बड़ा भाई पिता से कम न होता है
गोदी उठा कर बचपन में बाजार का सैर कराता है
पापा से जो डांट परे आगे होकर मुझे बचाता है
यकीं तो मानो बड़ा भाई पिता से कम न होता है
उनको बो सुविधा न मिला जो मुझको मिल पाया है
फिर भी बो मुझको कहता है तू ऐश कर तेरे पीछे तेरा बड़ा भाई है
खुशियों का पल बो देता है सबको खुद के लिए कांटे बो पिरोता है
यकीं तो मानो बड़ा भाई पिता से कम न होता है
कठोर पिता सा बनता है ख्वाब बो लाखो बुनता है
परेशानी न कोई हम पर आए मेहनत की राह बो चुनता है
परिबार का सारा बोझ बो कंधों पर बो ढोता है
यकीं तो मानो बड़ा भाई पिता से कम न होता है
शिकायत एक उस से है मुझे अपना दिक्कत न मुझे बो बताता है
तकलीफ से परेशान न हो हम सब बढ़िया है हम सबको बो बतलाता है
यकीं तो मानो बड़ा भाई पिता से कम न होता है
©failure boy