❣️"मन में चलते कई तरह के प्रश्न"❣️
मन में चलते कई तरह के प्रश्न
कभी खुद के लिए ही
खड़े हो उठते हैं
उनका हल हमको
खुद को ही खोजना पड़ता है
क्यों कि उन प्रश्नों का जवाब
किसी और के पास नहीं होता
खुद हमसे ही होता है
पर कभी समझ नहीं आता
उन प्रश्नों के लिए क्या उत्तर हो
तब उन प्रश्नों को
वक्त पर छोड़ दिया जाता है
और वह वक्त
धीरे-धीरे तय करता है
जो भी उत्तर
वो हमारे प्रश्नों के लिए
एक बेहतर उत्तर होता है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
©Deepa Kandpal
#मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #नोजोटो #Nojoto #Poetry #PoetryOnline