Unsplash यादों की गहराई में ,एक किनारा उसकी भी था।
मेरे दिल के कोने में,एक हिस्सा उसका भी था।
ख्वाबों का पता नहीं, पर हकीकत में मेरे साए में
एक परछाई उसका भी था।
दिल की गहराइयों से नापा तो पता चला कि
मेरे सांसों की आहटों में एक खुशबू उसका भी था।
ग़मो से घिरा रहा हर शाम हमारा,
मुझे इश्क के रंग में रंगने का इरादा उसका भी था।
दिल को दबाए रखा था कई अरसों से, उसे बाहर
निकालने का हक भी सिर्फ़ उसका ही था।
©Ruhi
#lovelife @Nikhil Kumar @R Ojha @Mahi @puja udeshi चाँदनी