"hanuman jayanti 2024 जिनके हृदय में राम लखन सिया संग विराजें
जिनको भजते ही काल डर भागे
ऐसे मारुति नंदन अंजनी के लाला
आपको बारंबार प्रणाम हमारा
हे राम के दास कहलाने वाले
शिव के अवतारी
श्रीराम के पुजारी
भक्त शिरोमणि बजरंग बली
संकटमोचन जय हनुमान
बुद्धि सबकी पावन कर दो
सबको रोग शोक भयमुक्त कर दो
प्रगति पथ पर दौड़े फिर हिंदुस्तान
यही विनती करती है "मुस्कान"
सुन लीजो हे कृपा निधान
जय हनुमान जय जय हनुमान
जय हनुमान जय जय हनुमान
हनुमान जयंती की अनंत शुभकामनाएंँ 🙏
प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
23 अप्रैल 2024
©Pratibha Dwivedi urf muskan
"