White देखो ना मुझे ऐसे, बहकने लगा हूँ।
साँसों में बनके खुश्बू महकने लगा हूँ।।
पास आओ की तेरी जुल्फें सवांर दूँ।
कोई आँख न लगा दें, तेरी नजर उतार दूँ।।
भँवरा के जैसे मैं भी चहकने लगा हूँ।
सांसों में बनके खुशबू महकने लगा हूँ।।
©Deepak Vishal
#good_night