Village Life गाँव की मिट्टी, गाँव की हवा,
यहीं बसता है सुकून का मज़ा।
जहां हर सुबह का उजाला है खास,
हर शाम में छुपा है सादगी का एहसास।
पगडंडियां जहाँ किस्से सुनाती हैं,
खेतों की खुशबू दिल बहलाती है।
ना शोर-शराबा, ना कोई दिखावा,
गाँव की बात ही कुछ अलग है प्यारा।
©shayari ki duniya
#villagelife shayari in hindi