लग गयी हैं आग जंगल में बुझाओ तो सही|
बच गये हैं जो उसे जाके बचाओ तो सही|
मर गयी बेटी यहाँ पर सब सियासत कर रहे|
हाल उस माँ से कभी तुम लोग पूछो तो सही|
धर्म पर लड़ते सभी कैसे बताऊ मैं तुम्हें|
सैनिको का धर्म हैं क्या ये बताओ तो सही|
प्रेम की बातें न कर अब प्रेम सौदा बन गया|
कर सको सच्ची मुहब्बत तुम बताओ तो सही|
देश की खातिर जिन्होने घास की रोटी खा'यी|
उस शिवाजी की कहानी फिर सुनाओ तो सही|
💞रश्मि💞
©रश्मि सचिन पाठक
💞S.R💞
#freebird Raj Yaduvanshi J P Lodhi. Yogendra Nath Anshu writer Govind Pandram @kirti rkm @hidden girl दिव्य मनोरथ @vks Siyag Saggii Rambade💙