कलू ने देखा पप्पू सेव के पेड़ में बहुत ऊपर बैठा हुआ है,
कलू ने पूछा पप्पू तुम इतनी ऊपर क्यों बैठे हुए हो,
पप्पू बोल रसीले आम खाने के लिए,
अब कलू को समझ नहीं आ रहा था की सेव के पेड़ में बैठा है ,और इसको खाना आम है,
आखिर उस रहा नहीं गया तो पूछ ही लिया,
लेकिन तुम तो सेव के पेड़ में बैठे हो आम कैसे खाओगे??
तो पप्पू बोला मैं अपने बैग में बहुत सारे आम लेकर आया हूँ ना 😜😜😜😜😜😜
😛😀😀😀😀
©Hardik Mahajan
#MemeBanao