White तुम आना .....
जब ऊंची उड़ान से पर थक जाए तुम्हारे
तुम तब आना
जब जगत की चमक से आंखे भर जाए तुम्हारी
तुम तब आना
जब भीड़ में तन्हाई महसूस हो तुम्हे
तुम तब आना
जब शोर में सुकून की चाह हो मन में
तुम तब आना
पर तुम आना उस वक्त......
जब तुम्हारा साथ पाकर मैं सारे गम भूल जाऊ
तुम्हे गले लगाकर मैं झूम उठू
तुम आना उस वक्त ......
जब तुम्हारा आना मुझे यथार्थ लगे।
©seema patidar
तुम आना .........