White सारी दुनिया एक तरफ हैं
नाम तुम्हारा एक तरफ
तुम से तुम को छीन के
रख लेने की ज़िद भी एक तरफ़
तुम से शिकायत एक तरफ़
फ़िर तुम से मोहब्बत एक तरफ़
हर उम्मीदों का इक बाइस
तुम्हें चाहना एक तरफ़
खुद से रूठे रहना ठीक हैं
तुम को तकना एक तरफ़
इस तरह जब इक पल में ही
वापस तुम आ जाते हो
ज़ख्म सभी फ़िर एक तरफ
और मुस्काना एक तरफ़
रास्ते खो जाने का कोई खौफ
मुझे अब क्या होगा
तुम को पाना एक तरफ़
मंज़िल का फसाना एक तरफ़...!!
©ashita pandey बेबाक़
#sad_quotes लव शायरी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव स्टोरी