White - कुछ दोहे - शीर्षक- "करुणा" -------------- | हिंदी कव

"White - कुछ दोहे - शीर्षक- "करुणा" ------------------------------------------ 1- करुणा है अवधारणा, करुणा जीवन सार। सब धर्मों का मानिए, करुणा ही आधार।। 2- जहाँ नहीं करुणा दया, प्रेम और सहयोग। खतरनाक ऐसी जगह, और वहाँ के लोग।। 3- नारी है नारायणी, इसके रूप अनेक। प्रेम क्षमा करुणा दया, जिसमें बुद्धि-विवेक।। 4- पीर परायी जानना, करुणा का अभिप्राय। करुणा प्रेरक शांति की, संतों की यह राय।। 5- करुणा से संबद्ध हैं, दया अहिंसा शांति। यह करती निर्मल हृदय, मेटे मन की भ्रांति।। - हरिओम श्रीवास्तव - भोपाल, म.प्र. ©Hariom Shrivastava"

 White  - कुछ दोहे - शीर्षक- "करुणा"
------------------------------------------
1-
करुणा है अवधारणा, करुणा जीवन सार।
सब धर्मों का मानिए, करुणा ही आधार।।
2-
जहाँ नहीं करुणा दया, प्रेम और सहयोग। 
खतरनाक ऐसी जगह, और वहाँ के लोग।। 
3-
नारी है नारायणी,  इसके रूप अनेक।
प्रेम क्षमा करुणा दया, जिसमें बुद्धि-विवेक।।
4-
पीर परायी जानना, करुणा का अभिप्राय।
करुणा प्रेरक शांति की, संतों की यह राय।।
5-
करुणा से संबद्ध हैं, दया अहिंसा शांति।
यह करती निर्मल हृदय, मेटे मन की भ्रांति।।
- हरिओम श्रीवास्तव -
भोपाल, म.प्र.

©Hariom Shrivastava

White - कुछ दोहे - शीर्षक- "करुणा" ------------------------------------------ 1- करुणा है अवधारणा, करुणा जीवन सार। सब धर्मों का मानिए, करुणा ही आधार।। 2- जहाँ नहीं करुणा दया, प्रेम और सहयोग। खतरनाक ऐसी जगह, और वहाँ के लोग।। 3- नारी है नारायणी, इसके रूप अनेक। प्रेम क्षमा करुणा दया, जिसमें बुद्धि-विवेक।। 4- पीर परायी जानना, करुणा का अभिप्राय। करुणा प्रेरक शांति की, संतों की यह राय।। 5- करुणा से संबद्ध हैं, दया अहिंसा शांति। यह करती निर्मल हृदय, मेटे मन की भ्रांति।। - हरिओम श्रीवास्तव - भोपाल, म.प्र. ©Hariom Shrivastava

#Sad_Status हिंदी कविता हिंदी कविता

People who shared love close

More like this

Trending Topic