White
डूबते को सहारा... दिया कीजिए l
यूं मज़ा जिंदगी का लिया कीजिए।।
शोहरत ही मिले.....ये जरुरी नहीं,
मुफ्त में नेकियां भी किया कीजिए।।
राज की बात है खुल न जाए कहीं,
दर्द का जाम छुपकर पिया कीजिए।।
छोडिए.. देवता बन के क्या फायदा,
आदमी की तरह ही जिया कीजिए।।
जब दुआ में कभी.. हाथ दोनों उठें,
दुश्मनों के लिऐ..भी दुआ कीजिए।।
लक्ष्मी सेंगर "रश्मि"
©Nilam Agarwalla
#कुछ_अनकहे_अल्फ़ाज़