दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब | हिंदी Sad

"दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता भटकता फिर रहा हूँ मै राहो मे जाने कब से तुम कहा हो ये पूछने अब वो नहीं आता मै मुस्कुराता हूँ खुल के हस नहीं पता वो अब मुझे गुदगुदाने नहीं आता छुप कर रहता है मुझसे अब हर कही वो अब खुद को भी नजर नहीं आता जख्मो को खुरेदना बंद कर दिया है मैने वो अब हाथों से मरहम लगाने नहीं आता अब आते है तो पी लेता हूँ आशुओ को मै अब वो शख्स मुझे मानने नहीं आता दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता ©shailesh pandit intijaar"

 दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से
अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता

भटकता फिर रहा हूँ मै राहो मे जाने कब से
तुम कहा हो ये पूछने अब वो नहीं आता

मै मुस्कुराता हूँ खुल के हस नहीं पता
वो अब मुझे गुदगुदाने नहीं आता

छुप कर रहता है मुझसे अब हर कही
वो अब खुद को भी नजर नहीं आता

जख्मो को खुरेदना बंद कर दिया है मैने
वो अब हाथों से मरहम लगाने नहीं आता

अब आते है तो पी लेता हूँ आशुओ को मै
अब वो शख्स मुझे मानने नहीं आता

दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से
अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता

©shailesh pandit intijaar

दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता भटकता फिर रहा हूँ मै राहो मे जाने कब से तुम कहा हो ये पूछने अब वो नहीं आता मै मुस्कुराता हूँ खुल के हस नहीं पता वो अब मुझे गुदगुदाने नहीं आता छुप कर रहता है मुझसे अब हर कही वो अब खुद को भी नजर नहीं आता जख्मो को खुरेदना बंद कर दिया है मैने वो अब हाथों से मरहम लगाने नहीं आता अब आते है तो पी लेता हूँ आशुओ को मै अब वो शख्स मुझे मानने नहीं आता दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar # sad quotes about life and pain# sad shayari# sad status# alone sad dp# sad shayari in hindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic