White यह तो तय है,
दोनों में से कोई तो पहले जायेगा।
पैगामे-अलविदा कोई तो पहले लायेगा।
क्या पता,कहानी मैं बन जाऊं तुम्हारे लिए
या किस्से तुम छोड़ जाओ हजारों मेरे लिए।
सिवाय याद करने के कुछ रह न जाएगा।
एक वक्त ऐसा भी आयेगा,
जब हाले दिल सुनने वाला कोई रह न जायेगा।
©Alpita MishraSiwan Bihar
#love_shayari