जब हमारी पहली मुलाकात होगी।
यकीनन वो बहुत यादगार होगी।
देखेंगे पहली बार एक दूसरे को
चेहरे पर हमारे मुस्कान होगी।
कुछ बाते मेरी कुछ तुम्हारी होगी।
कितनी हसीन वो सुबह शाम होगी।
फिर हम अक्सर मिला करेंगे
यूँ फ़ोन पर तो बाते हजार होगी।
वादे होंगे साथ जीने मरने के
पर बात बात तुम नाराज़ होगी।
हर रोज हमे मनाना पड़ेगा।
पर उस मनाने में भी बात कुछ ख़ास होगी।
जब हमारी पहली मुलाकात होगी।
यकीनन वो बहुत यादगार होगी।
©Sukhbir Singh Alagh
#Love