अच्छे बनकर रहोगे तो अच्छे लोग मिलेंगे
बाकी क्रूरता का अंत नहीं है इस जग में।
सिर्फ यादें बनकर रह जाती हैं जिंदगी ,
इससे ज्यादा कोन क्या साथ लेकर जाएगा।।
तेरा सिर्फ तेरा ही रहेगा ,तेरा तेरा ही तेरा है।
मेरा तो सिर्फ मेरा है ,मेरा मेरा ही मेरा हैं।।
सच कहूं तो कुछ भी नहीं है, केवल भ्रम की मधुमाला है।
जीवन एक यादों का सफर , और यादों की मधुशाला है।।
अच्छे बनो अच्छे रहो बस यही है जिंदगी,,,,,,
©Ombhakat Mohan( kalam mewad ki)