✍️आज की डायरी✍️
✍️इस बीते साल में....✍️
कुछ यादों को सहेज लेना इस बीते साल में ।
कुछ वादों को सहेज लेना इस बीते साल में ।।
जो मुक़म्मल ना हुआ उसे पाने की कोशिश हो ।
कुछ इरादों को सहेज लेना इस बीते साल में ।।
जो लफ़्ज हौसला दिया हो टूटकर बिखरने पर ।
कुछ बातों को सहेज लेना इस बीते साल में ।।
जिसे पाने की चाह में कई ख़्वाब बुने थे हमनें ।
कुछ एहसासों को सहेज लेना इस बीते साल में ।।
कठिन सफ़र में जो कोई रहगुज़र बन के आया हो ।
कुछ जज़्बातों को सहेज लेना इस बीते साल में ।।
💐आप सबको जाने वाले वर्ष 2021की खट्टी मीठी यादों के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं..💐
✍️नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र
#2021