मैं कहना सुनाना चाहता हूँ, संघर्ष मेरा,
सुन ले कोई, है क्या कोई अपना मेरा ?
बता दे जो कोई, गीता का ज्ञान कोरा,
है क्या कोई माधव मेरा?
हर आह पर लेता साँस, इंतजार क्यों मरता नहीं मेरा
मिला दे मेरी ताकत से कोई, है क्या कोई जामवंत मेरा?
निराशा के भँवर से उबार दे, दुखी दिल को पतवार दे,
है क्या कोई मांझी खेवनहार मेरा?
उम्मीदें बहुत लगाए बैठा हू, मिला दे मुझे जो खुद से,
है क्या कोई दर्पण मेरा?
नाम तो बहुतों को पता है ,
जो जानता भी हो मुझे क्या है कोई अपना मेरा??
बहुत उथल पुथल है मन के सागर में,
जो अमृत मुझ से निकाल सके, है क्या कोई भगवान मेरा??
©Rakesh Songara
#Nofear