White ज़िंदगी से शिकवे तो बहुत हैं मगर,
हर ग़म को छुपाना पड़ता है।
जो लोग पास थे कभी दिल के,
अब बस दूर से निभाना पड़ता है।
आंसू छुपा के हंसी लाते हैं,
अपने दर्द को और बढ़ाते हैं।
कौन समझेगा इस दिल का हाल,
हर रिश्ते को अब समझाते हैं।
©AARPANN JAIIN
#sad_qoute #alone #Emotional_Shayari @MRS SHARMA KK क्षत्राणी {**श्री राधा,,**} मनस्विनी @poonam.2.2