"White उसकी ख़ामोशी की हो सकती है उसकी अपनी ज़ाती वजह कोई।
मेरी ख़ामोशी ही उसकी ख़ामोशी का सबब हो, ये ज़रूरी तो नहीं।
यूॅं तो होने को ये भी हो सकता है कि,वो भूल ही गया हो मुझे
और इक मैं हूॅं कि मेरे ज़ेहन से वो एक पल के लिए भी निकलता नहीं।
#bas yunhi .......
©Sh@kila Niy@z"