a-person-standing-on-a-beach-at-sunset "विश्वास"
ये उलझन का "कारक" हो सकता है।
और आप पर निर्भर करता है
कि विश्वास करते समय
आख़िर इंसान में
आप देखते क्या हैं?
इंसान की औकात उसकी हैसियत
या मजबूरी और मजदूरी में
लिपटे इंसान की ईमानदारी।
इन्सान की "ईमानदारी" से विश्वास होता है
तो हानि नहीं पहुंचाएगा।
इंसान की औकात या हैसियत से विश्वास होता है ,
या जिस नीति या मानसा से आपका विश्वास कोई जीता!
वो नीति या मानसा पूरा नहीं कर पाता है
तो बार बार हानि पहुंचाने का कोशिश करेगा।
©suman singh rajpoot
#SunSet