"मुश्किलें थी थोड़ी बहुत
पर हमने मुस्कुराना छोड़ा नहीं
तकलीफें भी होती रही
पर हमने कोशिसे छोड़ी नहीं
जिंदगी नई नई उलझने देती रही
पर हमने सुलझाना छोड़ा नहीं
रस्ते में कई कांटे कंकड़ भी थे
पर हमने चलना छोड़ा नहीं
निंदे भी कई दफा आंखो से ओझल थी
पर हमने ख्वाब देखना छोड़ा नहीं
हालत थोड़े से बुरे भी थे
पर हमने अपना वादा तोड़ा नहीं
मुश्किलें थी थोड़ी बहुत
पर हमने मुस्कुराना छोड़ा नहीं
तकलीफें भी होती रही
पर हमने कोशिसे छोड़ी नहीं
©Rose rose
"