White इस शो के पहले सीजन में गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, प्रियांशु सिंह, सोनाली नाइक और भाविका शर्मा अहम भूमिका में थे. 'मैडम सर' के निर्माता अब अपने दूसरे सीजन में नए ट्विस्ट के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं. इसी के साथ टीम शो के दूसरे सीजन के लिए कई और नए एक्टर्स की तलाश कर रही है. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि गुल्की जोशी और सोनाली नाइक फिर से अपने किरदार में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी कोई भी इसे लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
©LoVE fOr eVer
#life_quotes