ये कैसा मज़ाक है
की वों मेरा होना चाहता है
लेकिन ऐसा होगा नहीं
ये बात हमको खूब पता है
फासला है मेरे दरम्यान
और फिर उसे जाना भी है
ये उसने ही कहा है
फिर भी मेरा होना चाहता है
साथ चाहता है
बचे वक्त संग मेरे जीना चाहता है
कही ऐसा न हो कि
उसे छोड़ना मुश्किल हो जाए
डरता हूँ मेरी ख्वाइश मे
उसके सपने बिखर न जाये
अपनी नहीं उसकी सोच घबराता हूँ
और इसी सोच के साथ तुम्हे
तुम्हारे हाल पर छोड़ जाता हूँ
हा छोड़ जाता हूँ
©ranjit Kumar rathour
छोड़ जाता हूँ