White बेहद खूबसूरत हैं आँखे तुम्हारी ,
इन्हें चूमना मेरे लिए किसी इबादत से कम नही,
तुम्हारे होंठों की छूअन,मेरे माथे पर किसी मरहम से कम नही!
यूं तो हमारे बीच रीति रिवाजों का कोई गठबन्धन नही
पर तुम्हारा यूं मोहब्बत निभाना,किसी रस्मों-रिवाजों से कम नही!
यूं ही नही कहते कि बिन फेरे हम तेरे,
तुम्हारे साथ कुछ कदम चलना,सात फेरो से कम नही!
तुम्हारा सपनो में आकर यूं प्यार जताना, किसी मुलाक़ात से कम नहीं!
©Srashti kakodiya..
_Status love shayari