orange string love light तेरे अहसास हमेशा मेरे साथ है ....
सुबह की पहली किरण से लेकर ढलती शाम तक
दिन के उजाले से लेकर अंधेरी रात तक
प्रेम के मीठे मनुहार से लेकर कटु व्यहवार तक
मन में आने वाले हर भाव हर विचार तक
हर दिन ,हर घड़ी ,हर लम्हा ,हर पल
अंतर्मन में तेरे अहसास मेरे साथ है ।
©seema patidar
तेरे अहसास
अल्फाज़ दिल के ❣️