White हार मानने से पहले, एक बार फिर से लड़ना सीखो,
हार को गले लगाने से पहले, जीत की उम्मीद रखना सीखो।
हार नहीं है, यह तो बस एक रुकावट है,
हार नहीं है, यह तो बस एक नयी शुरुआत है।
हार मानने वालों को इतिहास नहीं जानता,
हार मानने वालों को सिर्फ अपनी हार याद रहती है।
हार को मत मानो, हार को मत भूलो,
हार से सीखो और फिर से खड़े हो जाओ।
©Gudiyaaa
#sad_quotes #Life_experience #Nojoto @@_hardik Mahajan @R Ojha @Anshu writer @Kshitija @Ravi Ranjan Kumar Kausik I_surbhiladha