White मुझे पहचानों...
मैं पथरीली राहों वाली,
चमकीली दुनिया से दूर रहने वाली,
ह्रदय की व्यथा किसी को न कहने वाली,
कथा सभी की सुनने वाली,
मैं मौन सागर में बहने वाली,
हवां के झोंके से डरने वाली,
प्रेम धरा - गगन से करने वाली,
बेमतलब के रिश्तों से डरने वाली,
वास्तविकता की छांव ढूंढने वाली,
सुकून जहां का ढूंढने वाली,
ह्रदय का आंगन सजाने वाली,
खुद को हर श्रृंगार से बचाने वाली ,
हर उस पाप का पाशचताप करने वाली,
जो जाने - अनजाने हो गए,
बस अब दूर सभी से रहने वाली,
सम्पर्क किसी से न रखने वाली,
मौन के आसमां में रहना है अब ,
धरा - सा धैर्यवान बनना है अब ...!
©Sanjana Hada
#sad_quotes