नेट,डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस युग में ,
हतप्रभ है लेखक
समझ में नहीं आता बहुतों को , कैसे बिना कागज
छपा और छापा जाता है
सदियों से कागज ही एकमात्र जरिया रहा प्रकाशन का
अब बीसवीं शताब्दी बीत चुकी है,
ई बुक्स के जरिए छपा और छापा जाता है
जितनी जल्दी समझ ले पाठक और लेखक,अच्छा है
ई बुक्स हार्ड डिश पुस्तकालय में ही रखा जाता है
आज की एवोगार्डो परिकल्पना सच होगी
ई बुक्स के जरिए ही छपा और छापा जाता है।
©Rohini Singh
#baisakhi