Red sands and spectacular sandstone rock formations जीवन की राह पर, चलते हैं हम,
हर मोड़ पर मिलते, नए-नए गम।
पर माँ की ममता, और पिताजी का ज्ञान,
इनसे ही सजी, हमारी जीवन की पहचान।
माँ की गोद में, मिलता है सुकून,
पिताजी की सीख, बनती है जूनून।
दोनों के संग, जीवन का ये सफर,
हर कठिनाई में, मिलती है रहमत का असर।
माँ की कहानियाँ, सपनों की उड़ान,
पिताजी की बातें, सच्चाई का मान।
दोनों के संग, जीवन का ये खेल,
हर दिन सिखाता, नया कोई मेल।
जीवन की राह पर, चलते हैं हम,
माँ और पिताजी, हमारे संग-संग।
उनकी ममता और ज्ञान का संगम,
हमेशा रहेगा, हमारे दिल के संग।
©Rounak kumar
#Sands प्रेरणादायी कविता हिंदी @swati soni