White ज़िंदगी की भाग दौड़ से थक गए हो तो सुस्ता स | हिंदी कविता Video

"White ज़िंदगी की भाग दौड़ से थक गए हो तो सुस्ता सकते हो, हक़ है तुम्हे कोई जो अगर पसंद आ जाए तो उसे चाह सकते हो, हक़ है तुम्हे जो बात तेरे दिल को रुलाए तो जोर से रो सकते हो, हक़ है तुम्हे दुनियां की छोड़ कर कभी अपने मन की कर सकते हो, हक़ है तुम्हे अपनी नाकामियों,असफलता पर झुंझला सकते हो, हक़ है तुम्हे दुनियां जो दर्द दे तो,बदले में खुल के हंस सकते हो,हक़ है तुम्हे औरों के लिए नहीं कभी कभी अपने लिए जी सकते हो, हक़ है तुम्हे ना बांधो ख़ुद को ख़ुद की जंजीरों में खुल कर जी लो, हक़ है तुम्हे ©Sadhna Sarkar "

White ज़िंदगी की भाग दौड़ से थक गए हो तो सुस्ता सकते हो, हक़ है तुम्हे कोई जो अगर पसंद आ जाए तो उसे चाह सकते हो, हक़ है तुम्हे जो बात तेरे दिल को रुलाए तो जोर से रो सकते हो, हक़ है तुम्हे दुनियां की छोड़ कर कभी अपने मन की कर सकते हो, हक़ है तुम्हे अपनी नाकामियों,असफलता पर झुंझला सकते हो, हक़ है तुम्हे दुनियां जो दर्द दे तो,बदले में खुल के हंस सकते हो,हक़ है तुम्हे औरों के लिए नहीं कभी कभी अपने लिए जी सकते हो, हक़ है तुम्हे ना बांधो ख़ुद को ख़ुद की जंजीरों में खुल कर जी लो, हक़ है तुम्हे ©Sadhna Sarkar

#ankahe_jazbat

People who shared love close

More like this

Trending Topic