आख़िरी मुलाकात कब हुयी थी,
क्या तुम्हे याद भी हैं❣️..
छुआ था जिन हाथों 🤝🏼को तूने,
उन हाथों मे तेरी खुसबू आज भी हैं..
तू फिसल गया मेरे हाथों से रेत कि तरह,
ख़्वाबों मे लिखा था मैंने तुम्हे उमरभर के लिए
बिन पढ़े ही खाली छोड़ गया तू मुझे कोरे पेज कि तरह,
तू आना मत लौटकर अब😔,
दर्द -ऐ-दिल का हिसाब देकर करोगी क्या
राख बचती हैं सब कुछ जलने 🔥के बाद,
राख़ से दिल ❤️लगाकर करोगी क्या...
©@Saini shayar
#Black_Heart Payal Kumari @Niaa_choubey @Arshad Siddiqui @Pooja Udeshi नीति.......