White
तुम्हें पाने की कोई वजह मिल जाए।
तेरे दिल में हमको जगह मिल जाए।
तेरे सिवा दिल मैं कोई इल्तिजा नहीं।
यार बस हमको तेरी रज़ा मिल जाए।
तेरे लिए इश्क कभी कम तो ना होगा,
चाहे कितनी बे -दर्द सजा मिल जाए।
या तो मिल जा यार तू हमको आकर।
या फिर खुदा से हमें कज़ा मिल जाए।
©ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (RAVI)
#moon_day