White हो इक शहर ऐसा ,
जहां ..तेरे मेरे सिवा ,
कोई और न हो,
न शोर हो ,
न हो हलचल कोई,
इस जमाने का ,
जहां कोई जोर न हो,
कुछ सितारे हो,
हो इक चांद भी जहां,
जहां सूरज ,
हद से ज्यादा मगरुर न हो,
जहां तितलियों का बसेरा हो ,
आस पास हमारे ,
जहां रूठने ,बिछड़ने का दस्तूर न हो,
हो थोड़ी सी चांदनी बस जहां,
जहां दिल बार बार टूटने को मजबूर न हो..।
©Tarique Usmani
#Sad_Status