White वो कहती है कुछ तो लिखो
थोड़ा सा सोचूंगा फिर एक बात लिखूंगा,
कैसे-कैसे जी रहे हैं सब हालात लिखूंगा।
तेरे इश्क में खुद को आबाद लिखूंगा,
तुमसे बात करते हुए पूरी रात लिखूंगा।
इतनी दूर होके भी खुद के पास लिखूंगा,
मेरे हाथों में हो तुम्हारा हाथ लिखूंगा।
©शुभम 'नायाब'
#Couple #Shayari #Love #Heart #ishq